नासिक के एक अस्पताल में बड़ा हादसा, 22 मरीजों की मौत

इस समय पूरा भारत ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के नासिक में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। नासिक स्थित जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से हड़कंप मचा गया। टैंक लीक होने से ऑक्सीजन की सप्लाई बंद करनी पड़ी, जिसके बाद ऑक्सीजन की कमी हुई और 22 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया। हादसे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। और मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक के रिसाव से होने वाला हादसा दिल दहला देने वाला है। इस हादसे में हुए जीवन की क्षति से मैं दुखी हूं। मेरी संवेदना है उन सभी परिवारों के लिए जिन्होंने अपनों को खोया है।”

कांग्रेस राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जताया। केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्विटर पर कहा कि “नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सिजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूँ। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।”

खबर के अनुसार, नासिक स्थित अस्पताल में सुबह 10:00 बजे 157 मरीज थे। 135 ऑक्सीजन पर,जबकि 22 मरीज वेंटिलेटर पर थे। जिनमें से 63 की स्थिति क्रिटिकल थी।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, रिसाव होने की वजह से लगभग आधे घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद करनी पड़ी जिसके बाद वेंटिलेटर पर मौजूद सभी 22 मरीजों का निधन हो गया। हालांकि, घटना होने के बाद अस्पताल के सभी मरीजों को दूसरे नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

इस घटना के हालात पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि हालात अभी कंट्रोल में है और रिसाव को ठीक कर लिया गया है।

बता दें कि देश के हर कोने में हर राज्य में ऑक्सीजन की भारी मात्रा में किल्लत हो रही है जिसको लेकर कई दिनों से राज्य सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने थी।