NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पश्चिम बंगाल में छटे चरण का मतदान जारी, जानिए चुनाव से जुड़े सारेअपडेट

कोरोना महामरी के बीच आज वृस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में छटे चरण के लिए 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें एक करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस चरण में भाजपा के मुकुल रॉय, टीएमसी मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य जैसे प्रमुख नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।

इस बार मतदान के दौरान ख़ास सख्ती बरती जा है। ऐसे में हेलीकॉप्टर से इलाके की निगरानी हो रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने भी मतदान किया। उन्होंने अपना वोट नॉर्थ 24 परगना के कंचरापारा में बूथ नंबर 141 में किया।

कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बावजूद बंगाल में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह नजर आया। उत्तर दिनाजपुर जिले में बूथ नंबर 175 पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं।