NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीपीएम महासचिव के बेटे का कोरोना से निधन

देश में कुरान लगातार बेकाबू हो चुका है इतना बेकाबू हो चुका है कि अब उसे कंट्रोल करना नामुमकिन सा लग रहा है।
स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी लचर है कि मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं मिल पा रहा है। लगातार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

अजीत सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का कोरोना से निधन हो गया। सीताराम येचुरी ने इसकी जानकारी ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दी।

वहीं आज ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री रहे ए के वालिया की भी कोरोना की वजह से मृत्यु हुई थी। वह 72 साल के थे।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 314,835 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 2,104 मरने वालों की संख्या रही। बिगड़ते हालात को देखते हुए कई राज्यों ने मुझे मिनी लॉकडाउन तो कई ने नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाया हैं।