NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जानिए 1 मई से होने वाले वैक्सीनेशन के लिए कहां और किस तारीख से होगा पंजीकरण

18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को 1 मई से वैक्सीनेट करना है। ऐसे में इस दायरे में आने वालों लोगों को वैक्सीन लगवाने से पहले पंजीकरण कराना होगा। इसके अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 24 अप्रैल से होगा। ये लोग कोविन एप पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

बता दें कि देश में कोरोना से बिगड़ते हालात के कारण- प्रधानमंत्री मोदी ने 19 अप्रैल को राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को सीधे वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन खरीदने की इजाजत दी थी और 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को भी 1 मई से वैक्सीन लगाने की अनुमति दी थी।

हालांकि, वैक्सीन खरीद बिक्री के लिए केंद्र सरकार ने कुछ शर्त लगाया था। शर्त में कहा गया था कि वैक्सीन कंपनियों को 50% वैक्सीन केंद्र सरकार के लिए स्टॉक में रखना है, बाकी बचे 50% में ही राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को देना है।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 314,835 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 2,104 मरने वालों की संख्या रही।