पश्चिम बंगाल में छठे चरण के चुनाव में अब तक 70.42 प्रतिशत हुई वोटिंग
कोरोना महामरी के बीच आज वृस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में छटे चरण के लिए 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें एक करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस चरण में भाजपा के मुकुल रॉय, टीएमसी मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य जैसे प्रमुख नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।
पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी है और चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3.45 बजे तक 70.42 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान हो रहा है और दक्षिण दिनाजपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी रैली की। ममता बनर्जी ने यहां से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कोई खिलाड़ी नहीं हूं, लेकिन मैं खेलना जानती हूं। इससे पहले लोकसभा में मैं सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थी। हम दिल्ली के दो गुंडो के आगे अपने बंगाल का समर्पण नहीं कर सकते।
I am not a player, but I know how to play. I was the best player in the Lok Sabha earlier. We cannot surrender our Bengal to two goons of Delhi: West Bengal CM Mamata Banerjee addresses a public rally in Dakshin Dinajpur#WestBengalElections pic.twitter.com/Lo1Y81JFeh
— ANI (@ANI) April 22, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। यहां बहुमत के लिए 148 सीटों की जरूरत है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पिछले चुनाव 2016 में सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने सिर्फ 3 सीटें जीती थीं। इस चुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसी, भारतीय जनता पार्टी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।