प्रधानमंत्री ने कोविड-19 हालात की समीक्षा के लिए होने वाली उच्च स्तरीय बैठकों के चलते अपना पश्चिम बंगाल दौरा रद्द किया
कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कल (शुक्रवार) बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियां रद्द किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि उन्होंने शुक्रवार को अपना प्रस्तावित पश्चिम बंगाल दौरा रद्द कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के लिए मैं कल एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा. इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जा सकूंगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्तमान कोविड-19 हालात की समीक्षा के लिए कल उच्च स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगें।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “कल, कोविड-19 के मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करूंगा। इस कारण, मैं पश्चिम बंगाल नहीं जाऊंगा।”
मोदी सातवें और आठवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को बंगाल में चार रैलियों को संबोधित करने वाले थे। ये चार रैलियां, मुर्शिदाबाद, मालदा, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में थीं.
हालांकि अपना दौरा रद करने के बाद मोदी शुक्रवार शाम पांच बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.