NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जानिए कैसे करें कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

पूरे देश में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है। हर रोज हज़ारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। और लाखों की संख्या में कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

इसे रोकने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को पहले से ही वैक्सीनेट किया जा रहा था लेकिन 1 मई से अब 18 से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा जिसके लिए 24 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया-

सबसे पहले Cowin.gov.in पर लॉग इन करें।

इसके बाद आपको वहां पर अपना नंबर डाले, जिस पर ओटीपी आसानी से मिल जाए। आए ओटीपी दर्ज कर सब्मिट कर दें।
इसके बाद वहां पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको पहचान पत्र का प्रकार, नाम, लिंग और जन्मतिथि डालकर सब्मिट करना होगा।
जानकारी भरने के बाद आपको एक कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। जिसके बाद अकाउंट डिटेल आपको दिखने लगेगा।
अब आप अपना अप्वाइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं।
ऊपर बताई गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप तीन अन्य लोगों को भी इसमें ऐड कर सकते हैं।

अरोग्य सेतु ऐप से भी रजिस्ट्रेशन

अगर आप आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल करते है तो आपको Cowin.gov.in पर जाने की जरूरत नहीं है।
आरोग्य सेतु एप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सिर्फ आपको आरोग्य सेतु एप का अपडेटेड वर्जन डाउनलोड करना है। ओपन करने पर उसमें वैक्सीनेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर अपना नंबर डाले। ओटीपी मिलेगा उस ओटीपी को डालकर सब्मिट करें। इस तरह वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

क्या है वैक्सीन की कीमत

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 और निजी अस्पतालों के लिए ₹600 तय किए हैं। लेकिन बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश और असम ने 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री में वैक्सीन देने की घोषणा की है।

वैसे तो कोरोना वैक्सीन की दो रोज लगाना है लेकिन रजिस्ट्रेशन एक ही बार होगा। पहला डोज जब लगेगा उस समय एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिस पर दूसरे डोज लेने की तारीख लिखी होगी।