NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन की एक और कंपनी खरीदी

एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है। लगभग पूरा देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। सबके आमदनी में गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में कितने लोगों के पास से रोजगार छिन गया है।

लेकिन इस महामारी के दौर में भी कुछ लोगों की आमदनी में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला। अपने व्यापार का विस्तार भी किया। उन्हीं कुछ चंद लोगों में शुमार है एशिया के सबसे अमीर शख्स और भारत के सबसे बड़े बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन की एक और कंपनी को खरीद लिया है। इस कंपनी का नाम ‘स्टोक पार्क’ है जिसके पास ब्रिटेन में एक होटल और गोल्फ कोर्स है। यह वही होटल और गोल्फ कोर्स है जहां पर ‘जेम्स बॉन्ड’ सीरीज की दो फिल्मों की शूटिंग हुई थी।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस कंपनी के लिए 593.05 करोड़ रुपये यानी लगभग 7 करोड़ डॉलर चुकाए है।
इस कंपनी का ब्रिटेन में फिल्म इंडस्ट्री से काफी जुड़ा हो रहा है जेम्स बॉन्ड सीरीज की दो फिल्में 19 6 4 की ‘गोल्डफिंगर’ और 1997 की ‘टुमारो नेवर डाइज’ शामिल हैं।

इससे पहले मुकेश अंबानी 2019 में ब्रिटेन की ‘हेमलीज’ कंपनी खरीदा था। यह ब्रिटेन की सबसे बड़ी टॉय स्टोर कंपनी है।
बता दे कि मुकेश अंबानी हाल ही में एशिया के सबसे अमीर आदमी बने हैं।