NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Fact Check :महिलाओं को मासिक धर्म के 5 दिन पहले और 5 दिन बाद कोरोना का टीका नहीं लगवाने वाली बात की क्या है सच्चाई?

एक मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि महिलाओं को मासिक धर्म के 5 दिन पहले और 5 दिन बाद कोरोना का टीका नहीं लगवाना चाहिए।

इस खबर की सच्चाई जानने के लिए प्रेस सूचना ब्यूरो ने पड़ताल की तो इस दावा को गलत पाया।

सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे मैसेज में 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के अभियान में लड़कियों को अपने पीरियड्स को चेक करने के बाद टीका लगवाने की बात कही गई है। इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि मासिक धर्म के 5 दिन पहले और बाद में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, इस दौरान वैक्सीन लेने पर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटा देगी, जिससे कि खतरा हो सकता है।

पीआईबी ने अपनी पड़ताल में इस मैसेज को गलत पाया है। उसने कहा है कि इन सभी अफवाहों पर ध्यान न दें और आगे कहा है कि 1 मई से होने वाले वैक्सीन अभियान में 18 वर्ष से ज्यादा के सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी हैं इसके लिए 28 अप्रैल से cowin.gov.in रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है।