NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बंगाल में सातवें चरण का मतदान जारी :जानिए क्या है चुनाव के हाल

एक तरफ पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है तो वहीं पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रक्रिया भी चल रही है आज पश्चिम बंगाल में सातवें चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 34 सीटों पर मतदान हो रहा है। सभी पोलिंग एजेंट के डाटा के अनुसार सुबह 9:32 मिनट तक 17.47 प्रतिशत वोटिंग होने का अनुमान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का भी आग्रह किया।

भवानीपुर से टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कुछ पत्रकारों से बातचीत में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया।

उधर, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं। नंदीग्राम के चुनावों के पहले उनके बयान कुछ और होते थे। नंदीग्राम के बाद के बयान निराशा वाले बयान हैं क्योंकि उनको पता लग गया है कि नंदीग्राम में वे हार चुकी हैं। उनको पता लग गया कि जनता ने उनका असली चेहरा पहचान लिया है।”

बता दें कि पश्चिम बंगाल के 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं जिसका परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा।