बंगाल में सातवें चरण का मतदान जारी :जानिए क्या है चुनाव के हाल
एक तरफ पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है तो वहीं पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रक्रिया भी चल रही है आज पश्चिम बंगाल में सातवें चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 34 सीटों पर मतदान हो रहा है। सभी पोलिंग एजेंट के डाटा के अनुसार सुबह 9:32 मिनट तक 17.47 प्रतिशत वोटिंग होने का अनुमान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का भी आग्रह किया।
पश्चिम बंगाल चुनाव का सातवां चरण आज होगा। लोगों से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें और COVID-19 संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/aqxYvGj2H3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021
भवानीपुर से टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कुछ पत्रकारों से बातचीत में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया।
ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं। नंदीग्राम के चुनावों के पहले उनके बयान कुछ और होते थे। नंदीग्राम के बाद के बयान निराशा वाले बयान हैं क्योंकि उनको पता लग गया है कि नंदीग्राम में वे हार चुकी हैं। उनको पता लग गया कि जनता ने उनका असली चेहरा पहचान लिया है: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय pic.twitter.com/zSsKXcxJ3x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021
उधर, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं। नंदीग्राम के चुनावों के पहले उनके बयान कुछ और होते थे। नंदीग्राम के बाद के बयान निराशा वाले बयान हैं क्योंकि उनको पता लग गया है कि नंदीग्राम में वे हार चुकी हैं। उनको पता लग गया कि जनता ने उनका असली चेहरा पहचान लिया है।”
पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकता के भवानीपुर में वोट डाला।
उन्होंने कहा,''2/3 बहुमत के साथ ममता बनर्जी की सरकार बनेगी। कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। हर दिन लोगों की मौत हो रही है लेकिन केंद्र सरकार चुनावों में व्यस्त है।'' pic.twitter.com/EWm5v9k0oa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल के 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं जिसका परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए सुबह 9:32 बजे तक 17.47% मतदान हुआ है। #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/coyMnhSWlJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021