विशेषज्ञों ने बताया इन पाँच कारणों से घर पर भी मास्क पहनना ज़रूरी
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विशेषज्ञों ने घर में भी मास्क पहनने की सलाह दी हैं। उन्होंने इसके कई कारण बताये हैं, जिससे यह साबित होता है कि पब्लिक प्लेस के अलवा घर में भी मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है।
अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रोटेक्शन यानी सीडीएस की तरफ से भी यही सलाह दी गई थी कि घर के अंदर मास्क पहना जाए। सीडीसी की तरफ से कहा गया था कि छह फीट दूर रहने के अलावा घर के अंदर मास्क पहनना भी बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़े- डीआरडीओ ने हेलीकॉप्टर इंजन एप्लीकेशन के लिए सिंगल क्रिस्टल ब्लेड विकसित किए
बिना लक्षण वाले ज़्यादा ख़तरनाक
डॉक्टर पॉल के मुताबिक, आबादी में ऐसे लोग काफी संख्या में हैं जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण जरा भी नजर नहीं आते हैं और ये बिना लक्षण वाले लोग ही सबसे ज्यादा खतरनाक हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिना लक्षण वाले लोग बात करते हैं, तो इससे इंफेक्शन फैलता है और पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो जाता है।
छींक की वजह से
आप घर पर हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति छींकता है तो उसकी छींक से निकली ड्रॉपलेट्स यानी बूंदों से आप संक्रमित भी हो सकते हैं और अब तो ये कण हवा में भी फैलने लगे हैं।
ये भी पढ़े- फ्रांस और थाईलैंड ने दिल्ली सरकार की मांग पर ऑक्सीजन टैंकर भेजने में सहमति जताई
अगर आप खुले सोसायटी में रहते हैं
घर पर मास्क इसलिए भी जरूरी बताया जा रहा है, क्योंकि अगर आप खुली सोसाइटी में रहते हैं तो वहां हो सकता है कि कई लोग कोरोना से संक्रमित हों। साथ ही इस बारे में हो सकता है कि लोगों को पता न हो और आप भी उनसे संक्रमित हो जाएं। इसलिए घर पर मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है।
संक्रमण का ज्यादा खतरा
जब कोई व्यक्ति घर में बात करता है, खांसता है, चिल्लाता है तो ऐसी स्थित में संक्रमण का ज्यादा खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उस व्यक्ति की वजह से आप भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए घर पर मास्क पहनना जरूरी बताया गया है।