NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 51 ईसीएचएस में संविदा भर्ती को दी मंजूरी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश के 51 ECHS (भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) पॉलीक्लिनिक्स में अतिरिक्त संविदा कर्मचारियों की अस्थायी भर्ती को मंजूरी दे दी गई है। इस बात की जानाकरी रक्षा मंत्रालय के द्वारा दी गई है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मान्यता प्राप्त ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक्स (ECHS Polyclinic) के लिए चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग सहायक, फार्मासिस्ट, ड्राइवर और चौकीदारों को रात की ड्यूटी के लिए स्टेशन मुख्यालय के जरिए 90 दिनों यानी 3 महीने के लिए काम पर रखा जाएगा।

बताया गया है कि इस कदम से ईसीएचएस में वरिष्ठ सैन्यकर्मियों और उनके आश्रितों को रात में तुरंत चिकित्सा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। जानकारी के अनुसार यह अनुबंध 15 अगस्त 2021 तक है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबित, भारत में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 2,771 लोगों ने दम तोड़ा है, अब देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,97,894 हो गई है।

देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 हो गई है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हुआ। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है। वहीं मृत्यु दर गिरकर 1.12 प्रतिशत हो गयी है।