थल सेनाध्यक्ष ने सियाचिन और पूर्वी लद्दाख का दौरा किया
थल सेनाध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवणे ने आज सियाचिन और पूर्वी लद्दाख का दौरा किया और इन इलाकों में सुरक्षा स्थितियों का जायज़ा लिया।
उनके साथ उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी और फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के कमांडिंग जनरल अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल पी.जी.के. मेनन भी मौजूद थे।
जनरल नरवणे ने इन क्षेत्रों में तैनात सेना के जवानों से मुलाक़ात की और कठिन परिस्थितियों तथा कठोर मौसम के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में सीमाओं की रक्षा में मुस्तैद रहने पर उनका हौसला बढ़ाया और उनकी दृढ़ता एवं उच्च मनोबल के लिए सराहना की।
Army chief General M M Naravane visits #Siachen & #EasternLadakh to review the operational preparedness of frontline troops, with China having refused to even complete the stalled disengagement at Gogra, Hot Springs and Demchok pic.twitter.com/UkL20AO3JG
— The Times Of India (@timesofindia) April 27, 2021
फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के कमांडिंग जनरल अधिकारी ने सेना प्रमुख को इन इलाकों की मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सेना प्रमुख 28 अप्रैल, 2021 को वापस लौटेंगे।