NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मानवता को करते शर्मसार, मदद के नाम पर ठगी करते कुछ लोग

पूरा देश मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है सब लोग मानवता और इंसानियत दिखाने की बात कर रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को सहायता करने की बात कह रहे हैं। लोग सहायता कर भी रहे हैं, जितना लोगों से बन सकता है। लेकिन कुछ लोग इस दुख की घड़ी में मदद करने के बजाय मानवता को शर्मसार कर रहे हैं।

सहायता के नाम पर ठगी करने का काम धड़ल्ले से कर रहे हैं।


ये भी पढ़े-रोटी और कर्ज की मार AC वाले नहीं समझेंगे


देश के कई हिस्सों में रेमडेसिवीर दवा ऑक्सीजन आदि की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है।
हालांकि, क्राइम ब्रांच इस पर शिकंजा कसने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में दिल्ली के पंजाबी बाग पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास से चार ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त किया।

इससे पहले भी कई राज्यों के पुलिस ने रेमडेसिवीर और कोरोना से जुड़ी अन्य कई इंजेक्शन और दवाइयों के कालाबाजारी करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।


ये भी पढ़े-जजों के लिए फाइव स्टार होटल को कोविड सेंटर बनाने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को लताड़ा


उज्जैन पुलिस ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन के कालाबाजारी करने के आरोप तीन प्राइवेट अस्पतालों के स्टाफ को गिरफ्तार किया था।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी टोसिलिजुमैब की कालाबाजारी करने के आरोप कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। चालीस हजार रुपये के इस इंजेक्शन के लिए 2.5 लाख रुपये तक मांगे जा रहे हैं।