NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पश्चिम बंगाल में आज अंतिम चरण, जानिए चुनाव से जुड़े सारे अप्डेट्स

कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव का आज अंतिम चरण यानी आठवें चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 35 सीटों पर कुल 283 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 35 महिलाएं हैं। इस चरण में सख्त कोरोना नियमों के पालन के साथ सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। 

अंतिम चरण के मतदान के दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान दिव्यांग भी जमकर वोटिंग कर रहे हैं। हालांकि, कई बूथों पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन नजर आया। 

चुनाव आयोग के अनुसार, मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 11,860 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें कुल 84,77,728 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 43, 55, 835 पुरुष और 41,21,735 महिला मतदाता हैं। ये सभी मालदा की छह, मुर्शिदाबाद  की 11 कोलकाता नार्थ की 7 और बीरभूम की 11 सीटों के लिए अपने उम्मीदावरों का चयन करेंगे।

 अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने आठवें चरण में मतदान किया। उन्होंने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगाचिया में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। 

पश्चिम बंगाल में 8वें व अंतिम चरण के मतदान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। साथ ही, कहा कि वे कोरोना नियमों का भी पालन करें।