NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चिदंबरम बोले – जनता को मूर्ख बना रही बीजेपी, लोगों को कर देना चाहिए विद्रोह

कोरोना महामारी को लेकर मचे हाहाकार के बीच विपक्षी नेताओं के तेवर सातवें आसमान पर पहुँच गया हैं।

ख़ासकर कांग्रेस कोरोना की दूसरी लहर को लेकर केंद्र यानी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर होती जा रही है।इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के एक बयान को लेकर अपनी भड़ास निकाली है।

उन्होंने ट्वीट के सहारे केंद्रीय मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि , ”मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बयान से आक्रोशित हूं। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान से भी आक्रोशित हूं कि प्रदेश में टीके की कोई कमी नहीं है।” चिदंबरम ने कहा कि जनता को उस सरकार के खिलाफ विद्रोह करना चाहिए जो यह मानकर चल रही है कि भारत के सभी लोग मूर्ख हैं।


ये भी पढ़े-कोरोना संक्रमण: विदेशी मीडिया में भारत को लेकर हो रही ऐसी बातें, कि पीएम मोदी को…


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या सभी टीवी चैनल झूठे व्यूजुअल्स चला रहे हैं? क्या सभी न्यूजपेपर्स की खबरें गलत हैं? क्या सभी डॉक्टर्स झूठ बोल रहे हैं? परिवार के सदस्य क्या गलत बयान दे रहे हैं? सभी तस्वीरें क्या झूठी हैं? वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ”अस्पतालों में उपचार नहीं मिल रहा है। ऑक्सीजन की कमी बरकरार है। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। श्मशान और कब्रिस्तानों में जगह नहीं बची है। इस स्थिति के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि इस साल स्थिति पिछले साल से बेहतर है।”

उन्होंने आरोप लगाया, ”ऐसा लगता है कि वो मानवता का मूलधर्म भूल चुके हैं। सत्ता के अहंकार में इतने चूर हैं कि वो लोगों की वेदना भूल गए हैं।” सुप्रिया ने कहा, ”हर्षवर्धन के अंदर नैतिकता नहीं है कि इस्तीफा देंगे। इनको तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।” गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मंगलवार को एक वेबिनार में कहा था कि 2021 में देश पिछले साल की तुलना में महामारी को हराने के लिए अधिक अनुभव के साथ मानसिक और भौतिक रूप से बेहतर तैयार है।