बॉलीवुड के इस एक्टर ने पीएम मोदी पर कर कटाक्ष, कहा- मन की बकवास…
कोरोना महामारी के दूसरी लहर से देश में मची अफरा तफ़री को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने पीएम मोदी पर ट्वीट के ज़रिए कटाक्ष किया हैं। अपने पोस्ट में केआरके कहते नजर आ रहे हैं कि पीएम मोदी केवल ‘मन की बकवास’ ही करते हैं। वहीं उन्होंने यूपी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गवर्नमेंट नहीं बल्कि मजाक चल रहा है।
केआरके ने अपने पहले ट्वीट में कहा- ‘गुडमॉर्निंग दोस्तों, अपने अपने मास्क पहनो और अपना ख्याल खुद ही रखो। आप लोगों को पता होना चाहिए कि अब आपको अपने आप से ही सब कुछ करना है। ये आत्मनिर्भर भारत है, आपके पीएम सिर्फ ‘मन की बकवास’ करने के लिए हैं। और आप सुनने के लिए बाध्य हैं।’
Good morning Friends! Wear mask and take care of yourself. You must know that you have to do everything yourself in #AtmaNirbharBharat! Aapke PM Sirf “Mann Ki Bakwas” Karne Ke Liye Hai! और आप सुनने के लिए बाध्य है!
— KRK (@kamaalrkhan) May 3, 2021
केआरके ने अपने अगले ट्वीट में पीएम के लिए कहा- ‘नरेंद्र मोदी सर, जनता को आपका काम पसंद नहीं आया। तो क्या अब जनता ये कर सकती है जो आपने कहा था?’ इस कैप्शन के साथ केआरके ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें अखबार की एक कटिंग थी जिसमें हेडिंग दी गई थी- ‘काम पसंद न आए तो लात मार बाहर कर देना: मोदी।’
Sir @narendramodi @PMOIndia Janta Ko Aapka Kaam Pasand Nahi Aaya, Toh Kaya Ab Janta Ye Kar Sakti Hai, Jo Aapne Kaha Tha? pic.twitter.com/mfpQwn7gt4
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) May 3, 2021
एक अन्य पोस्ट में कमाल आर खान ने लिखा- आज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा कि 24 घंटे में दिल्ली के अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचाएं। यह हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार पर ऐसे दबाब डाला हो और फोर्सफुली इंस्ट्रक्शन मानने को कहा हो।
Today Supreme Court ordered central government to supply enough oxygen in Delhi hospitals within 24 hours. It’s happening first time in the history of India, when Supreme Court is forced to give instructions to central government.
— KRK (@kamaalrkhan) May 2, 2021
केआरके ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया- ‘क्योंकि मोदी जी को लगा था कि कोरोना अब भारत से गया।’ एक अन्य ट्वीट में केआरके ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- आज की तारीख में यूपी में गवर्नमेंट नहीं मजाक चल रहा है। मुझे वाकई यकीन नहीं होता। केआरके के इस पोस्ट पर लोगों के भी कमेंट्स आने लगे।
Aaj Ki Date main UP main govt Nahi Mazaak Chal Raha Hai. I really can’t believe it.
— KRK (@kamaalrkhan) May 2, 2021