चुनावी जीत का खुमार ऐसा चढ़ा, मंडप से शादी की रस्में छोड़ मतगणना केंद्र पहुंची दुल्हन
सजा हुआ शादी का मंडप, पूरी करती है शादी की रस्में, रामपुर के मिलक तहसील के गांव मोहम्मदपुर जदीद गांव में यूपी के बरेली से आई बारातियों के साथ इस शादी में सरीक सभी मेहमान से लेकर मेजबान तक दूल्हा दुल्हन के सात जन्मों तक साथ निभाने वाले कसमो का गवाह बन रहे थे। लेकिन इसी दौरान दुल्हन को एक ऐसी खबर मिली शादी की खुशियों में सराबोर दुल्हन पूनम ने थोड़ी देर के लिए शादी को ही रोक दी।
दरअसल, दुल्हन पूनम ने यूपी के पंचायत चुनाव में बीडीसी सदस्य के तौर पर प्रत्याशी थी। शादी के दौरान जैसे ही उन्हें पता चला कि वह बीडीसी के सदस्य के तौर पर जीत गई है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने शादी को रुकवाकर सीधे मतगणना स्थल पहुंच गई अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए।
जब लाल जोड़े और सोने के आभूषणों से सजी-धजी दुल्हन को मतगणना केंद्र पर लोगों ने देखा तो सभी हैरान हो गए, लेकिन बाद में जब लोगों को पता चला कि यह बीडीसी की सदस्य तौर पर जीत हासिल की है तो सभी उनकी किस्मत की दाद देने लगे।
बता दे कि पूनम ने पंचायत चुनाव में 601 मत हासिल कर अपनी प्रतिद्वंदी शकुंतला को 31 मतों से शिकस्त दी।
इस जीत के बाद पूनम का कहना है कि यह उनके लिए यह दोहरी खुशी का दिन है एक तरफ शादी की खुशी और दूसरी तरफ बीडीसी सदस्य के तौर पर जीत। वह इस दिन को कभी नहीं भूल सकती।
पूनम ने बताया, “शादी की रस्में लगभग पूरी हो चुकी है। मैं जीत का प्रमाण पत्र लेने आई हूं। गांव में विवाह समारोह चल रहा है।”
By : Sumit Anand