आठ मई को भारत और यूरोपीय संघ के बीच की बैठक बहुआयामी संबंध को गति प्रदान करेगा : मोदी

कोविड-19 की ताजा स्थिति पर भारत और यूरोपीय संघ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वह दोनों नेताओं ने भारत में कोरोना से बिगड़े हालात पर विचार विमर्श किया।

यूरोपीय संघ और उसके सदस्य देशों द्वारा भारत की कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी प्रशंसा की।

बयान में कहा गया है कि आठ मई को डिजिटल माध्यम से भारत और यूरोपीय संघ के नेताओं के बीच बैठक होने वाली है और दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि यह बैठक बहुआयामी संबंध को नई गति देने का एक अहम मौका सिद्ध होगा।

बयान में आगे कहा गया, ‘‘भारत-यूरोपीय संघ नेताओं की ईयू+27 प्रारूप में पहली बैठक हो रही है जो भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी को आगे मजबूती प्रदान करने के लिए दोनों पक्षों के साझा उद्देश्यों को दर्शाता है।’’