NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी पंचायत चुनाव: अखिलेश यादव ने जीते हुए प्रत्याशियों को दी जीत की बधाई, कहा- यह सेवा और सहयोग करने का समय

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के अच्छे प्रदर्शन को लेकर खुशी ज़ाहिर की है। वहीं सपा को पहली पसंद बनाने के लिए मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया है और जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव 2022 का सूचक है, जिसमें भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए उनसे किसी प्रकार का विजय उत्सव न मनाएं बल्कि सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अपने स्तर से जनता की सेवा में लग जाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत के साफ संकेत है कि किसानों, नौजवानों और गाँव तक में उसकी स्वीकारिता है। समाजवादी पार्टी जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। जनता ने समाजवादी पार्टी को जीत दिलाकर लोकतंत्र को बचाने का भी सराहनीय काम किया है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के क्षेत्र में भी हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां तक कि राजधानी में भी भाजपा को जनता ने नकार दिया है। 

अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशियों से लोगों की मदद करने की अपील की है। इन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “सभी जीते हुए प्रत्याशी व कार्यकर्ता स्वयं को सुरक्षित रखते हुए तत्काल समाज की यथासंभव मदद करने मे लग जाएं। ये सेवा और सहयोग का समय है।”