यूपी में लॉकडाउन बढ़ाया गया, बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने लिया फैसला

कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है। इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार अपने सुविधानुसार जरूरी कदम उठा रही है। कई राज्यों ने लॉकडाउन का सहारा लिया तो कई ने नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन का सहारा लिया।

यूपी सरकार ने भी 10 मई सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ बैठक के बाद लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया।

बता दें कि कोरोना के बेकाबू होने की वजह से पहले वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया, उसके बाद 2 दिन और इसे बढ़ा दिया गया था, जो कल सुबह खत्म हो रहा था।

हालांकि, इस लॉकडाउन में भी पहले वाले ही नियम लागू रहेंगे। जरूरी सेवाएं सुचारु रुप से चालू रहेंगे।