NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना ने बनाया नया रिकार्ड, एक दिन में आए 4 लाख से ज़्यादा मामलें, करीब 4 हजार लोगों की गई जानें

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में लगातार तबाही मचा रहा है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक दिन में बुधवार को 4.12 लाख से अधिक नए केस और करीब चार हजार मौतें हुई हैं। बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में मिलने वाले कोरोना केस और मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बुधवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस के 412,618 नए केस सामने आए। वहीं एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3982 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन नए मामलों के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले 30 अप्रैल को एक दिन में चार लाख से अधिक कोरोना केस आए थे।

5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें