वीडियो :उड़ान भरते ही विमान का पहिया निकल कर जमीन पर गिरा, इमरजेंसी लैंडिंग कराकर हादसा होने से रोका गया
कोरोना संकट के बचाव कार्य में लगे विमान में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नागपुर से हैदराबाद जा रही एक नॉन-शेड्यूल फ्लाइट का उड़ान भरते ही विमान का पहिया निकलकर धरती पर गिर गया। जिसके बाद उसे इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मुंबई के रूट पर भेजना पड़ा।
खबर के मुताबिक विमान एक एयर एंबुलेंस था जो मरीज को लेकर हैदराबाद जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैसे ही नागपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी विमान के पहिया का निकलकर धरती पर गिरने की जानकारी मिली। फ्लाइट रूट पर फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई। और इस फ्लाइट को मुंबई की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया। ताकि अनचाही दुर्घटना से बचा जा सके।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दमकलकर्मियों को राहत और बचाव कार्य में जुटे साफ तौर पर देखा जा सकता है। दरअसल, एयर एंबुलेंस को मरीज को लेकर नागपुर से हैदराबाद जाना था। लेकिन विमान ने जैसे ही उड़ान भरी तो उसका पहिया अलग होकर जमीन पर गिर गया। इसके तुरंत बाद विमान की लैंडिंग के लिए फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई।
Full Emergency declared for a non-scheduled Nagpur to Hyderabad flight. The flight was diverted to Mumbai. Details awaited.
— ANI (@ANI) May 6, 2021
A Jet Serve Aviation C-90 aircraft VT-JIL was operating an Ambulance flight from Nagpur with patient on board. While departing, a wheel separated & fell on ground. Aircraft landed in Mumbai. Crew confirmed they did a belly landing (no landing gear taken out), foam put on runway. pic.twitter.com/euUIyfQRp5
— ANI (@ANI) May 6, 2021
हालांकि, विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक उतारा लिया गया। गुरुवार देर रात हुए इस हादसे में पांच लोगों की जान बचाई गई।
छत्रपति शिवाजी महराज इंटनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने विमान के सेफ लैंडिंग की पुष्टि की है।
बता दें कि क्रैश लैंडिंग की आशंका के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर अग्निशमन दल के सभी कर्मचारी पहले से ही तैयार कर दिये गये थे, ताकि किसी भी प्रकार के अनहोनी होने से रोका जा सके। पायलट ने जैसी ही एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई और उसपर फोम डालकर आग लगने से बचाया गया।
Full Emergency declared for a non-scheduled Nagpur to Hyderabad flight. The flight was diverted to Mumbai. Details awaited.
— ANI (@ANI) May 6, 2021
A Jet Serve Aviation C-90 aircraft VT-JIL was operating an Ambulance flight from Nagpur with patient on board. While departing, a wheel separated & fell on ground. Aircraft landed in Mumbai. Crew confirmed they did a belly landing (no landing gear taken out), foam put on runway. pic.twitter.com/euUIyfQRp5
— ANI (@ANI) May 6, 2021
दरअसल, विमान का पहिया निकलने के बाद उसके पेट के बल लैंड करने की आशंका थी। इसलिए मुम्बई में एयरपोर्ट पर पहले से ही सेफ लैंडिंग कराने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया था। वीडियो में विमान को एक तरफ झुका हुआ देखा भी जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में दो पैरामेडिकल स्टाफ, एक मरीज,और दो क्रू मेंबर सवार थे।