इस देश की महिला प्रधानमंत्री अपने बॉय फ्रेंड से करेंगी शादी, कार्यकाल के दौरान दे चूकी है बच्चे को जन्म

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। न्यूजीलैंड की मीडिया रिपोर्ट्स में  कहा गया कि जैसिंडा ने गर्मियों के दौरान शादी करने की योजना बनाई, लेकिन तारीख का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को एक रेडियो शो में जेसिंडा अर्डर्न ने खुद बताया कि वे अपने लंबे समय से मित्र क्लार्क गेफोर्ड के साथ शादी की तैयारी करने जा रही हैं। अर्डर्न ने कहा है कि आखिरकार उन्‍हें और उनके पार्टनर टेलीविजन होस्‍ट क्‍लार्क गेफोर्ड को शादी के लिए तारीख मिल गई है।

अर्डर्न ने यह भी बताया कि इस शादी समारोह को वह बड़े आयोजन के तौर पर नहीं करेंगी। अर्डर्न 2017 में न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी थीं। वह वहां की सबसे कम उम्र की पीएम हैं. साथ ही कुछ ऐसी नेताओं में शामिल हैं, जो पद संभालने के दौरान गर्भवती थीं।

बता दें कि 40 वर्षीय प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न 2019 में अपने बॉयफ्रेंड और टीवी होस्‍ट गेफोर्ड से एंगेज हुई थीं, अब प्रधानमंत्री अपनी शादी आने वाली गर्मियों में करने की योजना बना रही हैं। न्‍यूजीलैंड में गर्मियों का सीजन दिसंबर से फरवरी के बीच रहता है।