दिल्ली में ऑक्सीजन के बाद अब पानी की भी हुई किल्लत
कोरोना के संकट में दिल्ली वालों के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत बाद अब पानी के लिए मारामारी हो रही है।
पानी की कमी के कारण दिल्ली में गीता कॉलोनी इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पानी की कमी को लेकर एक व्यक्ति ने बताया, “हमारे इलाके में पिछले 2-3 दिन से पानी की काफी दिक्कत है। लोग सुबह नौकरी के लिए निकल जाते हैं, शाम को जब वे वापस आते हैं तो पानी नहीं होता है। पानी की मारामारी है।”
दिल्ली: पानी की कमी के कारण गीता कॉलोनी इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक व्यक्ति ने बताया, "हमारे इलाके में पिछले 2-3 दिन से पानी की काफी दिक्कत है। लोग सुबह नौकरी के लिए निकल जाते हैं, शाम को जब वे वापस आते हैं तो पानी नहीं होता है। पानी की मारामारी है।" pic.twitter.com/dP2E4grCiq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2021
बता दें कि पहले ही कोरोना के कहर ने दिल्ली में लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है और उसके बाद अब ये पानी की किल्लत की वजह से दिल्ली वासियों को मुसीबत की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पर थोड़ी देर में हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2021