जर्मनी ने भारत को भेजा संजीवनी पर्वत, एक दिन में तैयार होगी 4 लाख लीटर ऑक्सीजन
देश के अलग-अलग राज्यों में इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर कोहराम मचा रही है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना वायरस के 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट भी गहराया हुआ है।
ऐसे में जर्मनी ने मदद के तौर पर शनिवार को एक ऑक्सीजन प्लांट दिल्ली भेजा। इस ऑक्सीजन प्लांट को डीआरडीओ की तरफ से चलाए जा रहे सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड हॉस्पिटल में स्थापित किया जाएगा। जर्मनी के इस प्लांट में 4 लाख लीटर ऑक्सीजन बनाने की क्षमता है। भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने शनिवार को इस प्लांट का निरीक्षण किया।
ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान वाल्टर जे लिंडनर ने कहा, ‘कोरोना वायरस के संकट के समय भारत ने दुनिया की आगे बढ़कर मदद की। बस, उसी मदद के बदले में हम अब भारत की सहायता कर रहे हैं। जब हमें पता चला कि कोरोना वायरस महामारी में भारत में सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की है, तो हमने अपनी मिलिट्री की तैयार किया और वो एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट लेकर भारत आ गई। मेरे ख्याल से हम सोमवार सुबह तक इस प्लांट का टेस्ट रन कर लेंगे।’