NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज का राशिफल मई 09, 2021 – जानिए अपने राशिफल से आज का दिन…

आज का राशिफल मई 09, 2021

मीन-

आज आप सक्रिय और तीव्र रूप से सजीव रहेंगे। आप उदार और सबसे समझदार भी होंगे।

दूसरों की भावनाएं एवं जज़्बा समझने की क्षमता आपमें है। इससे आप उनसे या उनकी परिस्थितियों से सहानुभूति की भावना बनाएं रखते है। परंतु आपके बारे में गलतफहमी ना हो इसलिये आपको अपनी राय एवं विचार स्पष्ट रुप से समझाने होंगे।

आपकी मानसिक शक्ती आपका सबसे बड़ी श्रेष्ठता हैं। इससे आपको उच्च मानसिक अवस्था प्राप्त होगी जिसकी तलाश आप कर रहे थे।

आज यदि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अकेले जाते हैं, तो बेहतर होगा। संभवत: आप अपने सहकर्मियों को बहुत विश्वसनीय या सहयोगी भी नहीं पाएंगे ।

आज काम से छुट्टी लेने पर आपको नयी ऊर्जा प्राप्त होगी। आराम करने का प्रयास करे जिससे आप तरोताज़ा हो जाएंगे।

कुंभ-

परिवार के सदस्य, विशेष रूप से बच्चे आपके स्नेह और देखभाल के लिए आपकी ओर मुड़ेगें। महिलाएँ उनके समय पर माँग द्वारा बहुत थकान अनुभव करेंगीं।

आज आप अपने निकट के किसी व्यक्ति कि गलती को माफ करने का हक अपने पास रखते हैं । इससे आप उनके और निकट हो जाएँगे।

आज आपके घर और परिवार को आपके ध्यान की आवश्यकता होगी किंतु आपको अपने कैरियर पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होगी। महिलाओं को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वे परिवार और कैरियर के बीच फँसी होती हैं।

कोई अप्रत्याशित रूप से आप के करीब आने की संभावना है। इससे आपके जीवन तथा जीवनशैली में बहुत से सकारात्मक बदलाव आयेगा।


ये भी पढ़े- ममता बनर्जी का केंद्र पर तीखा हमला, कहा काम करने के बजाय केंद्रीय मंत्री सत्ता पाने चाहत में बंगाल आते रहे


मकर-

आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। सहजता से क्षुब्ध भी हो जायेंगे।

ध्यान से आपको उस तनाव और दबाव से निपटने में सहायता मिलेगी जिससे आप पीड़ित होते हैं। तनाव आपकी शारीरिक मजबूती और ताकत को समाप्त करेगा।

अब आपको भगवान की दी कुशलता जिसे आप अभी तक नजर अंदाज करते आये है, उसे बढ़ाने का अवसर मिल सकता है । आपकी व्यस्त दिनचर्या अब सुगम बन सकती है और आपको पसंदीदा चीजे करने में मदद मिलेगी।

धनु-

आप अपने मतीभ्रम करने वाले खयालों तथा बुरे सपनो में उलझे हुए थे । आज आपको किसी ज्ञानी व्यक्ती से इस विषय पर मार्गदर्शन मिलेगा जो आपको इन बातों से बाहर आने में मदद करेगा।

आपके प्रेम संबंधों को गलतफहमी की परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने प्रेमी को कुछ भी बोलें उसके प्रति बहुत सावधान रहें।

आपके विचार एवं सुझाव अपने तक ही सिमित रखें। प्रयास करने या लोगों के सामने प्रस्तुत करने से पहले पूर्ण विचार करें। आपकी कल्पना के लिये आपकी सराहना हो सकती है परंतु इसके लिये थोड़ा समय लगेगा।

आप काम में व्यस्त होने के बावजूद, आज आप आपके प्रिय व्यक्ति के साथ कुछ पल बिताएंगे। यह समय आपका रिश्ता अधिक दृंढ करने में सहायक होगा। और बहुत प्रेम करने की वजह से आप इसके लिये समय निकाल पाएंगे।


ये भी पढ़े- सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा- कानून मानो ढील नहीं देंगे, किसान आंदोलनकारी बोले- हम लॉकडाउन को नहीं मानेंगे


वृश्चिक-

आपको अपनी कल्पनाएँ साकार करने में कुछ अनपेक्षित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। परंतु इसके लिये कोई ना कोई उपाय आपको जल्द ही मिलेगा।

आप अपने व्यक्तिगत विकास के लिये खुद जिम्मेदार हैं। आपके जीवन में सुधार लाने हेतू किसी और को रुची नही होगी या वे ऐसा नही करेंगे। इसलिये अपने बारे में खुद सोचें, आगे बढ़े एवं अपना विकास करें।

आप दृढ़, आत्मसंतोषी और बुद्धिमान के रूप में प्रकट होंगे। यह आपको आपके भविष्य के लिए कुछ मजबूत निर्णय लेने के लिए भी अतिआवश्यक शारीरिक सहनशक्ति भी प्रदान करता है।

कोई अप्रत्याशित रूप से आप के करीब आने की संभावना है। इससे आपके जीवन तथा जीवनशैली में बहुत से सकारात्मक बदलाव आयेगा।

तुला-

अवसाद आपको प्रत्येक व्यक्ति से दूर ले जाएगा। यह हर चीज का विरोध करेगा जो खुशी लाती है।

आपकी जिंदगी में सब कुछ दिनचर्यानुसार और अच्छा चल रहा हैं। परंतु ऐसा ही चलने से आप सुस्त एवं उदास हो जाएंगे । आपको जीवन में कुछ रोमांचक एवं स्फूर्तिदायक होने की अपेक्षा है। अपनी जीवनसाथी से इस बारे में चर्चा करें और बदलाव लायें।

आज आपके व्यापार या काम में कोई गलती न होना आपके अच्छे कर्म के कारण है, इसलिए कृतज्ञ रहे।

आज आप को कोई अनपेक्षित आर्थिक मदद मिलेगी। यह कई दिनो से बंद परियोजना को शुरू करने हेतू आपको संकेत देगा । इसे पहले शुरु करने के लिये आप धन की व्यवस्था नही कर पाये होंगे।


ये भी पढ़े- जर्मनी ने भारत को भेजा संजीवनी पर्वत, एक दिन में तैयार होगी 4 लाख लीटर ऑक्सीजन


कन्या-

आप अपने घर में कोई बदलाव लाना चाहते हैं तो आपको अपने जीवनसाथी की राय लेकर उनसे चर्चा करने की सलाह दी जाती है। अन्यथा गलतफ़हमी हो सकती है जिसे बाद में सुलझाना मुश्किल होगा।

यदि अपने किसी के साथ कुछ गलत किया है, तो हमेशा अपनी गलती मानकर माफी मांगना ही बेहतर होगा । आज आपके पश्चाताप को समझा जाएगा और आप माफ किए जाएँगे।

आज आपके द्वारा तय की गयी छोटी यात्रा से आपको अपेक्षित परिणाम प्राप्त नही होंगे। आपको उस से कुछ हासिल नहीं होने के कारण थोड़ी शर्मिंदगी महसूस होगी।

किसी भी अवसर का लाभ उठाने की आपकी क्षमता आपको बहुत फायदेमंद रहेगी। इस क्षमता से आप अपना भविष्य सुरक्षित कर पायेंगे।

सिंह-

आपके घर में बदलाव लाने हेतू या घर का नवीनीकरण करने हेतू अभी समय अच्छा है। नवीनीकरण करने के उपाय भी आपको दिखाई देंगे। परंतु यह काम कान्ट्रैक्टर को देने के बजाय आप खुद करने की सलाह आपको दी जाती है।

आप अपने विचारों में बहुत अधिक रह रहे हैं। अपने सपनों और विचारों को आपके आसपास के लोगों के साथ साझा न करने से आज आपको कष्ट हो सकता है।

कामकाजी महिलाओं के लिए एक अनुकूल दिन

आज आप जो भी कर रहे है उसीसे जुड़े रहने का आपका निर्णय बेहतर रहेगा । यह निकट भविष्य में आपको अच्छा लाभ दिलायेगा ।


ये भी पढ़े- हरियाणा सरकार का बड़ा एलान, सभी पत्रकारों को लगेगी वैक्सीन


कर्क-

आपके लिए सर्वश्रेष्ठ कैरियर चुनने पर या कोई नया व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए सलाह लेने हेतु किसी का परामर्श लेने के लिए आज अच्छा दिन है। अभी शुरुआत करने से आपके भावी प्रयासों में लाभ होगा।

आप अपने इर्दगिर्द एक भ्रामक दुनिया बना रहे है। इसी वजह से आपके करीबी आपसे दूर रहते है क्योंकि आपके विलक्षणात्मक बर्ताव के कारण आपके साथ रहना उनके लिये मुश्किल है।

आपके प्रियजन आपको विश्वसनिय व्यक्ति मानते है। उनके लिये आप हमेशा ईमानदार व्यक्ति, साथ ही साथ विवेकपूर्ण ढंग से कार्य करते वाले व्यक्ति मानते है।

हृदय से हृदय की बात होने का हमेशा लाभ होता है। ऐसा ही आप आपके प्रेमिका/प्रेमी के बारे में है। दोष लगाने से दोनो के बीच गलतफैमी पैदा होने की संभावना होती है। कोई भी बात मन में ना रखे, खुलकर चर्चा करने की सलाह आपको दी जाती है। नज़रअंदाज करने पर कटुता उत्पन्न हो सकती है।

मिथुन-

आज आप अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे। इससे उन्हे आपके बारें में अच्छा लगेगा और उनके प्रति आपकी निष्ठा भी प्रतीत होगी। विशेष रूप से यह जरूरी है क्योंकि आपने कई दिनो से उनके लिये समय नही निकाला है।

आज आशाजनक दिन नहीं है। आपको नौकरी में दबाव और आपकी स्वयं की कल्पनाओं के कारण रचे गए मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ेगा।

महिलाएँ आज जिन पार्टियों या फंक्शनों में उपस्थित होंगी उनमें वे आकर्षक और लोकप्रिय होंगी।

आज आप जो भी कर रहे है उसीसे जुड़े रहने का आपका निर्णय बेहतर रहेगा । यह निकट भविष्य में आपको अच्छा लाभ दिलायेगा ।


ये भी पढ़े- कोरोना संक्रमित हुई दुल्हन तो पीपीई किट पहन रचा लिया शादी… अब हनीमून को लेकर दूल्हे ने…


वृषभ-

बोलने से पहले अपने शब्दों पर गौर करें। आप का विचार सही है यह कह कर आप परिवार में किसी को नाराज़ करने की संभावना है। आपकी ज़िद उन्हे परेशान करेगी।

आज आप अपने निकट के किसी व्यक्ति कि गलती को माफ करने का हक अपने पास रखते हैं । इससे आप उनके और निकट हो जाएँगे।

कोई अप्रत्याशित रूप से आप के करीब आने की संभावना है। इससे आपके जीवन तथा जीवनशैली में बहुत से सकारात्मक बदलाव आयेगा।

मेष-

हमेशा अपनी आस्तीन के ऊपर एक इक्का छिपा कर रखने तथा अभी अपनी कुशलता न दिखाने में ही समझदारी है। आपकी श्रेष्ठता अपने पास ही रखें। थोड़े धैर्य के साथ बुद्धिमानी दिखाने से आपको लाभ होगा।

ध्यान से आपको उस तनाव और दबाव से निपटने में सहायता मिलेगी जिससे आप पीड़ित होते हैं। तनाव आपकी शारीरिक मजबूती और ताकत को समाप्त करेगा।

हमेशा अपनी इच्छानुसार जीवन जीने की आपको सलाह दी जाती है। इससे आपके जीवन की अनुचित घटनाओं के लिये आपको किसी और को दोष नही देना होगा। आपके जीवन में हस्तक्षेप करनेवाले लोगों से कुशलतापूर्वक बर्ताव करें एवं आप क्या कर सकते है उन्हें इसकी भी जानकारी दें।

छोटी छोटी बातो का असर आप पर न हो इसका खयाल रखें। इससे आप भावनात्मक और मानसिक रुप से थकावट महसूस करेंगे। मन और शरीर को तरोताज़ा करने हेतू कुछ समय देना चाहिये ।