NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मदर्स डे पर सुषमा स्वराज की बेटी ने किया  अपनी माँ को याद, कही ये बात

कोरोना संकट के बीच आज देश भर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म पर अपनी माँ की तस्वीर शेयर कर शुभकामनाएँ बटोर रहा है। इसी दौरान भारत की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने भी अपनी मां को मदर्स डे के मौके पर याद किया है। उन्होंने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं। हैप्पी मदर्स डे मां।” सुषमा स्वराज का साल 2019 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

भारत की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को याद करते हुए ट्विटर पर अपनी मां की दो तस्वीरें शेयर की। बांसुरी के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। बांसुरी ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं। हैप्पी मदर्स डे मां।” बांसुरी ने अपनी मां को ‘आयरन लेडी ऑफ इंडिया’ के नाम नाम से भी संबोधित किया।

बांसुरी ने सुषमा स्वराज की दो तस्वीरें शेयर की हैं।पहली तस्वीर में सुषमा बतौर विदेश मंत्री भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में सुषमा के साथ उनकी बेटी बांसुरी भी है। सुषमा को पसंद करने वाले कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बतौर विदेश मंत्री उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिन्हें आज भी उदाहरण के तौर पर याद किया जाता है।