NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सहवाग ने की धोनी की तारीफ: कहा, “उनकी जगह मैं अगर 2007 में कप्तान  होता तो हार जाता विश्वकप”

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और भारत के दिग्गज ओपनर रहे वीरेंदर सहवाग के बीच कई बार विवाद होने की बात मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आती रही है, लेकिन वीरेंदर सहवाग कभी भी धोनी की तारीफ का मौका नहीं छोड़ते। सहवाग ने एक बार फिर से धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के जैसा कप्तान न पहले कभी हुआ है न उनके जैसा कप्तान भविष्य में भी कभी होगा।उन्होंने कहा इंडिया को न धोनी जैसा कप्तान फिर से मिल सकेगा ना ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को। सहवाग ने साथ ही कहा कि अगर वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप के समय कप्तान होते, तो टीम इंडिया खिताब शायद नहीं जीत पाती।

वीरेंदर सहवाग ने क्रिकबज के एक शो में कहा, ‘धोनी जैसा कप्तान किसी भी टीम को मिल पाना मुश्किल है। अगर मैं 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में कप्तान होता, तो आखिरी ओवर अनुभव के आधार पर हरभजन सिंह को देता, लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया और लक ने भी उनका साथ दिया।’ सहवाग ने आगे कहा, ‘धोनी का लक उनका साथ देता है वह इसलिए नहीं कि वह लकी हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि वह फैसले ऐसे लेते हैं, जिसमें लक उनका साथ दे।’

सहवाग ने आगे कहा, ‘उनकी कप्तानी में गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करते हैं, इसकी वजह बेहतर गेंदबाज नहीं बल्कि विकेट की पीछे खड़े धोनी होते हैं।’ गौरतलब है कि धोनी की गिनती भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में होती है। उन्होंने T20 विश्वकप के अलावा भारत को एकदिवसीय विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत दिलाई है।