चुनावी नतीजों ने बता दिया कि पार्टी में सुधार की जरुरत है: सोनिया गाँधी
हाल ही में समाप्त हुए पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पार्टी में “चीजों को दुरुस्त” करने का आह्वान किया है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के सम्बोधन में सोनिया गाँधी ने कहा “हमें इन गंभीर झटकों का संज्ञान लेने की जरूरत है। यह कहना कम होगा कि हम बहुत निराशा हैं। मेरा इरादा है कि इन झटकों के कारण रहे हर पहलू पर गौर करने के लिए एक छोटे का समूह का गठन करूं और उससे बहुत जल्द रिपोर्ट ली जाए।”
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा, “इन चुनावों ने हमें बता दिया है कि कांग्रेस पार्टी में व्यापक सुधारों की जरुरत है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल के चुनावों में कांग्रेस की नाकामी की समीक्षा के लिए एक समिति बनाने की बात कही। उन्होंने असम और केरल की हार तथा पश्चिम बंगाल में ज़ीरो सीट को अत्यंत निराशाजनक बताया।
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, ‘‘हमें इसे समझना होगा कि हम केरल और असम में मौजूदा सरकारों को हटाने में विफल क्यों रहे तथा बंगाल में हमारा खाता तक क्यों नहीं खुला? इन सवालों के कुछ असहज करने वाले सबक जरूर होंगे, लेकिन अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते, अगर हम तथ्यों को सही ढंग से नहीं देखते तो हम सही सबक नहीं लेंगे।”
सोनिया ने कहा, ‘‘जब हम गत 22 जनवरी को मिले थे तो हमने फैसला किया था कि कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हो जाएगा। चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कार्यक्रम तय किया है। वेणुगोपाल कोविड 19 और चुनाव नतीजों पर चर्चा के बाद इसे पढ़ेंगे।’
गौरतलब है कि पांच राज्यों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। असम और केरला में सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी कांग्रेस को नाकामी झेलनी पड़ी वहीँ बंगाल में कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिल पाई। पुडुचेरी जहाँ कुछ महीने पहले तक कांग्रेस सत्ता में थी वहां उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली।
वहीँ कोरोना के मौजूदा हालात पर बात करते हुए सोनिया गाँधी ने कहा कि तीसरे वेब की आशंका चिंताजनक है। उन्होंने इस महामारी को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने पर जोड़ दिया।
CWC meeting begins.
Smt. Sonia Gandhi expresses concern about a possible third #Covid wave & says that Modi Govt has abdicated its responsibility and left vaccination to States.
She says it would have been financially more equitable for Centre to provide free vaccine to all.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 10, 2021