मनीष सिसोदिया ने स्वीकार की योगी के मंत्री की चुनौती, बहस के लिए जाएंगे लखनऊ
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 22 दिसंबर को योगी सरकार के मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी के साथ खुली बहस के लिए लखनऊ जाएंगे। मनीष सिसोदिया यह जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट से दी। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल’ पर खुली बहस की चुनौती कल BJP के मंत्रियों ने दी थी। हमें यह चुनौती स्वीकार है। साथ ही उन्होंने सतीश द्विवेदी के से वक़्त और समय भी पूछा। उन्होंने लिखा कि “मै 22 दिसम्बर को खुली बहस के लिए लखनऊ आ रहा हूँ. बता दीजिए कहाँ, कितने बजे आना है?”
'उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल' पर खुली बहस की चुनौती कल BJP के मंत्रियों ने दी थी. हमें यह चुनौती स्वीकार है.
मै 22 दिसम्बर को खुली बहस के लिए लखनऊ आ रहा हूँ. बता दीजिए कहाँ, कितने बजे आना है? @myogiadityanath @drdwivedisatish @SidharthNSingh— Manish Sisodia (@msisodia) December 16, 2020
बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया को उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए इन्वाइट किया था। उन्होंने कहा था कि अगर वे उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को देख ले, तो उनकी आँखे खुल जाएगी।
I invite Delhi CM Arvind Kejriwal ji and his deputy Manish Sisodia ji to visit schools in Uttar Pradesh. It will open their eyes. They want to enter the politics of UP with this issue: UP Basic Education Minister Satish Dwivedi (15.12)
— ANI UP (@ANINewsUP) December 15, 2020
दिल्ली में और उत्तर प्रदेश में तुलना करना मूर्खता : सतीश द्विवेदी
मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि दिल्ली में एक से लेकर बारहवीं तक के लिए 1024 स्कूलें हैं। उत्तर प्रदेश के हर जिले में कम से काम दो हज़ार स्कूल स्कूल हैं।
ऐसी में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तुलना करना मूर्खता है।
ममता बनर्जी बंगाल में वामदलों से हाथ मिलाने को तैयार मगर नही मिल रहा भाव