NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मनीष सिसोदिया ने स्वीकार की योगी के मंत्री की चुनौती, बहस के लिए जाएंगे लखनऊ

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 22 दिसंबर को योगी सरकार के मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी के साथ खुली बहस के लिए लखनऊ जाएंगे। मनीष सिसोदिया यह जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट से दी। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल’ पर खुली बहस की चुनौती कल BJP के मंत्रियों ने दी थी। हमें यह चुनौती स्वीकार है। साथ ही उन्होंने सतीश द्विवेदी के से वक़्त और समय भी पूछा। उन्होंने लिखा कि “मै 22 दिसम्बर को खुली बहस के लिए लखनऊ आ रहा हूँ. बता दीजिए कहाँ, कितने बजे आना है?”

बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया को उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए इन्वाइट किया था। उन्होंने कहा था कि अगर वे उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को देख ले, तो उनकी आँखे खुल जाएगी।

दिल्ली में और उत्तर प्रदेश में तुलना करना मूर्खता : सतीश द्विवेदी

मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि दिल्ली में एक से लेकर बारहवीं तक के लिए 1024 स्कूलें हैं। उत्तर प्रदेश के हर जिले में कम से काम दो हज़ार स्कूल स्कूल हैं।
ऐसी में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तुलना करना मूर्खता है।

ममता बनर्जी बंगाल में वामदलों से हाथ मिलाने को तैयार मगर नही मिल रहा भाव