NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिग्विजय सिंह ने कहा- चुनाव कराने की ज़रूरत नहीं, गांधी परिवार तय कर के अध्यक्ष, प्रियंका…

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। ऐसे में देश गहरे संकट से गुजर रहा है। इसी बीच सबसे ज्यादा समय तक राज्य करने वाली कांग्रेस पार्टी पर भी संकट का बादल गहराता जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है, पिछले कई चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार। कांग्रेस हाईकमान पार्टी को मौजूदा गहरे राजनीतिक संकट के दौर से उबारने के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव कराने पर गंभीर विचार कर रही है।मगर पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कराने की कोई जरूरत नहीं है। गांधी परिवार को ही पार्टी के नेतृत्व के बारे में फैसला करना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष का चुनाव टालने को लेकर बैठक में हुई चर्चा के दौरान दिग्विजय ने 1969 में कांग्रेस के हुए विभाजन के बाद इंदिरा गांधी के पार्टी को आगे बढ़ाने के संदर्भ का जिक्र कर कहा कि पार्टी आपकी है। इसलिए चुनाव कराने की जरूरत नहीं बल्कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को इस बारे में कोई फैसला करना चाहिए और तीनों मिलकर जो तय कर देंगे पार्टी उसको मानेगी।

सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने ममता बनर्जी को राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष का नेता बनने के लिए उभर रहे सुरों की कोई चर्चा तो नहीं कि मगर इस पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने देश के सवालों और मुद्दों को लेकर लगातार आवाज उठाई है।