जानिए कब और कहां होंगे आइपीएल के बचे हुए मैच, इंग्लैंड में…
देश में कोरोना महामारी के बीच हुए आइपीएल आयोजन के दौरान कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद आइपीएल के 14वें संस्करण पर अंकुश लगा दिया गया था। आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अब सभी क्रिकेट फैंस यही सोच रहे हैं कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच कब और कहां होंगे। कोरोना संकट को dekhte हुए आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच भारत में तो होने की संभावना काफी कम ही नजर आ रही है।
भले संभावना हो कि आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल का आयोजन हो सकता है, लेकिन उस वक्त भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में बीसीसीआई अब कोई भी बड़ा रिस्क शायद नहीं लेना चाहेगा। टी20 विश्व कप भी यूएई में आयोजित कराने की बातें सामने आ रही हैं, हालांकि इसकी मेजबानी भारत के ही पास रहेगी। ऐसे में इंग्लैंड की ओर से भी आईपीएल के बचे हुए मैच कराने की पेशकश की गई है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों को इंग्लैंड में आयोजित कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सितंबर में आईपीएल के इंग्लैंड में होने से दुनिया की टॉप दो टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों भातर और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। केविन पीटरसन ने बेटवे डॉट कॉम से कहा है कि मैंने कई लोगों से सुना है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच सितंबर में यूएई में होंगे लेकिन मेरे हिसाब से आईपीएल को यूनाइटेड किंगडम यानी इंग्लैंड में करवाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत और इंग्लैंड सीरीज के बाद सितंबर में महीने का विंडो खाली है, जिसमें आयोजन कराया जा सकता है। उस दौरान भारत और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी भी इंग्लैंड में ही मौजूद रहेंगे और वह आईपीएल खेलने को तैयार हो जाएंगे।साथ ही इंग्लैंड की परिस्थितियां भी सभी खिलाड़ियों के लिए अनुकूल होगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि सितंबर में इंग्लैंड का मौसम बेहद ही खूबसूरत होता है। आईपीएल के लिए मैनचेस्टर, लीड्स, बमिंर्घम और दो लंदन के मैदान इस्तेमाल में आ सकते है। इसके साथ ही मैदान पर दर्शकों को भी देखा जा सकेगा।