पिनारयी विजयन ने पीएम को लिखा चिट्ठी, कहा- अब हम दूसरे राज्यों को ऑक्सिजन नहीं दे सकते
कोरोना संकट के बीच देश में ऑक्सिजन की किल्लत को लेकर हहाकार मचा हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अब वह किसी भी राज्य को और ऑक्सीजन नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि, ‘हम पहले ही भारी मात्रा में पड़ोसी राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई कर चुके है और अब हमारे पास केवल 86 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का स्टॉक बचा है।’ उन्होंने चिट्ठी में कहा कि केरल ने केंद्र सरकार के आदेश पर 10 मई तक 40 मैट्रिक टन ऑक्सिजन तमिलनाडु को दी है और प्रदेश में वर्तमान संकट को देखते हुए केरल अब और अधिक ऑक्सीजन किसी को भी नहीं दे सकता है।
विजयन ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में आगे कहा कि कांझीकोड़ में स्थित ऑक्सीजन उत्पादन यूनिट अभी शुरू नहीं हुई है और उसकी उत्पादन क्षमता 150 मैट्रिक टन की है। इसके अलावा अन्य छोटी इकाई जो ऑक्सीजन का उत्पादन कर रही है उनकी क्षमता 219 मैट्रिक टन प्रतिदिन की है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई स्टील प्लांट भी नहीं है और ऐसे में किसी और राज्य को ऑक्सीजन की सप्लाई करना मुश्किल है। उन्होंने पीएम से अनुरोध किया कि राज्य में जो ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है वह केवल केरल को ही सप्लाई की जाए।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में हमने केंद्र सरकार पर कोई दबाव नहीं डाला और 450 मीट्रिक टन का बफर स्टॉक सुनिश्चित किया, लेकिन पड़ोसी राज्यों की जरूरत के कारण हमें उसे उन राज्यों को सप्लाई करना पड़ा। उन्होंने केंद्र सरकार से क्रायोजेनिक टैंकर भेजने की भी मांग की। मालूम हो कि केरल कोरोना की दूसरी लहर में बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण वहां 16 मई तक कड़ा लॉकडाउन लगाया गया है।