अब दिल्ली में बेड की कोई कमी नहीं, केंद्र सरकार बाकी कम्पनियों से भी बनवाए वैक्सीन: केजरीवाल

कोरोना के ख़तरे को देखते हुए राज्य और केंद्र की सरकारें लगातार कोशिश कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को टीकाकरण किया जा सके। ऐसे में वैक्सीन की कमी की खबरें आ रही है। जो कि केंद्र सरकार के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी सवा लाख वैक्सीनेशन रोजाना किया जा रहा है, लेकिन हम इसे बहुत जल्द 3 लाख करने की योजना बना रहे हैं।

हालांकि इस दौरान हमारे लिए वैक्सीन की कमी सबसे बड़ी समस्या है। केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली सरकार के पास कुछ ही दिन की वैक्सीन बची है और ये समस्या सिर्फ हमारी नहीं बल्कि कई राज्यों की है, ऐसे में हमें जरूरत है वैक्सीन को लेकर एक ‘राष्ट्रीय पॉलिसी’ तैयार की जाए।

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र को सुझाव देते हुए कहा कि अभी सिर्फ 2 कंपनियां ही वैक्सीन का प्रोडक्शन कर रही हैं, जो महीने में 6-7 करोड़ वैक्सीन का ही उत्पादन करती हैं, ऐसे में मैं केंद्र से कहना चाहता हूं कि आप उन दोनों कंपनियों का फॉर्मूला और कंपनियों को भी दीजिए और बाकी कंपनियों से भी वैक्सीन का प्रोडक्शन करवाईए।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि अब राजधानी में हालात ठीक हो रहे हैं, हम लगातार आईसीयू बेड की संख्या को बढ़ा रहे हैं। सीएम ने कहा कि सोमवार को ही हमने जीटीबी अस्पताल के पास 500 आईसीयू बेड तैयार किए हैं, जो आज से शुरू हो जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में बेड की कोई कमी नहीं है।