बॉलीवुड की इस ऐक्ट्रेस ने कहा, सोनू सूद और सलमान खान को बना देना चाहिए पीएम

कोरोना के ख़तरे को देखते हुए राज्य और केंद्र की सरकारें लगातार कोशिश कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को टीकाकरण किया जा सके। ऐसे में वैक्सीन की कमी की खबरें आ रही है। जो कि केंद्र सरकार के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ़ अस्पतालों में ऑक्सिजन और वेंटिलेटर बेड की कमी से लोगों की साँसें उखड़ रही है।

इसी बीच बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद बने हालातों पर नाराजगी जताते हुए सरकार पर अपना तगड़ा वाला रिएक्शन दिया है। राखी ने कहा कि देश में लोग मर रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है। कोरोना मरीजों को ना दवा मिल रहा ना ऑक्सीजन ऐसे में हमारी देश की सरकार क्या काम कर रही है? सरकार इस भयानक स्थिति को कंट्रोल करने में पूरी तरह से फेल हुआ है। यहीं नहीं कोरोना महामारी के दौरान मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद और अपनी दरियादिली के लिए मशहूर सलमान खान को लेकर राखी ने कहा कि उन्हें देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए।

राखी सावंत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अपनी गुस्सा जाहिर किया है। इस दौरान राखी ने कहा कि अभी एक यूट्यूब राहुल बोहरा की कोरोना की वजह से मौत हो गई। साथ ही बताया का संभावना के पिता की भी कोरोना से मौत हो गई। बहुत लोग कोरोना से मर रहे है, लेकिन सरकार कुछ भी काम नहीं कर रही है। इस दौरान राखी ने कहा कि सोनू सूद और सलमान खान देश में कितना अच्छा काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह लोग देश से कितना प्यार करते हैं।