कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार की टीकाकरण नीति पर उठाए सवाल, बताया अत्यंत अन्यायी
कोरोना से निपटने में नाकाम रही केंद्र सरकार की चारो तरफ किरकिरी हो रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। विपक्षी नेता खासकर राहुल गांधी को मोदी सरकार को कई बार कटघरे में खड़ा करते देखा गया है।
वहीं अब राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार की टीकाकरण नीति पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की टीकाकरण को लेकर कोई नीति ही नहीं है।
जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “मोदी की टीकाकरण नीति,खासतौर से 18-44 आयुवर्ग के लिए, वास्तव में कोई नीति ही नहीं है। यह अत्यंत अन्यायी है!
1.टीकों की भारी कमी
2.कोविन बुकिंग को अनिवार्य करने की वजह से अधिकांश का छूट जाना
3.सुप्रीम कोर्ट में दिए गए सरकारी हलफनामे के अनुसार,50 प्रतिशत वैक्सीन निजी अस्पतालों के लिए।”
Modi’s vaccination policy, esp. for 18-44 age group, is no policy actually & worse is MOST INEQUITABLE.
1.Massive shortage of vaccines.
2.Mandatory CoWin booking excludes majority.
3.Acc. to Govt’s affidavit in Supreme Court, 50% vaccines allotted to states is for pvt hospitals! pic.twitter.com/dyrENkDevB— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 12, 2021
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बुधवार को केंद्र की वैक्सीनेशन पॉलिसी की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारत सबसे बड़ा टीका उत्पादक देश है। बीजेपी सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन टीके की कोई व्यवस्था नहीं की और इन 30 दिनों में हमारे टीकाकरण में 82 फीसदी की गिरावट आई।”
उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री से सवाल भी किया, उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका बनाने वाली कंपनियों में गए, फोटो भी खिंचाई मगर उनकी सरकार ने टीके का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों किया? अमेरिका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी टीका कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”
प्रियंका गांधी ने घर-घर टीका पहुंचाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बिना घर घर टीकाकरण किए कोरोना महामारी से नहीं लड़ा जा सकता है।