NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर पत्नी भड़की, नितीश के लिए कह दिया ये बात

जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव यादव को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उनकी पत्नी और पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पप्पू यादव की पत्नी और पूर्व सासंद रंजीत रंजन ने सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार को सीएम आवास से निकालकर बीच चौराहे पर खड़ा करने की धमकी दी है। इसके साथ ही उन्होंने पप्पू यादव की जान पर खतरा होने की आशंका जताई है।

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर रंजीत रंजन ने लिखा है, ‘नीतीश जी, पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको इस साजिश में शामिल चार लोगों एवं एम्बुलेंस चोरों को सीएम आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।’

आगे उन्होंने लिखा, ‘कल पूरे दिन-रात जो आपके प्रशासन ने पटना से मधेपुरा फिर वहां से वीरपुर तक पप्पू यादव जी के साथ जो ड्रामा किया है, वह देख रहे हैं। उन्हें मेडिकल फैसिलिटी अभी तक नहीं मिली है। ‘

बिहार के मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में साल 1989 में दर्ज अपहरण मामले में पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है। मधेपुरा जिले की पुलिस मंगलवार को चार बजे के करीब पटना पहुंची थी।

बता दे कि पूर्व सांसद पप्पू यादव लगातार राज्य में सरकार की कमियों को उजागर करने का काम किया है। हाल ही में उनके ऊपर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने उनके ऊपर FIR मामले में FIR कर दिया था।