‘कोवैक्सीन’ को 2 से 18 साल तक की आयु वर्ग के लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल को मिली मंजूरी
स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को 2 से 18 साल तक की आयु वर्ग के लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश के बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने ट्रायल की स्वीकृति दी। डीसीजीआई की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद ‘कोवैक्सीन’ बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक 525 स्वस्थ वॉलंटियर्स पर दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल करेगी।
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर बनी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की एक्सपर्ट कमेटी ने मंगलवार को ‘कोवैक्सीन’ के ट्रायल को मंजूरी देने की सिफारिश की थी। डीसीजीआई ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की एक्सपर्ट कमेटी के आवेदन पर लंबे विचार विमर्श के बाद मंजूरी दी।
Drugs Controller General of India (DCGI) approves Phase II/III clinical trial of COVAXIN in the age group of 2 to 18 years. Bharat Biotech to conduct trials in 525 healthy volunteers pic.twitter.com/ibxAW97bAc
— ANI (@ANI) May 13, 2021
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के मुताबिक, ट्रायल के दौरान 28 दिनों के अंतराल पर 2 से 18 साल तक की आयु वर्ग के लोगों को कोवैक्सीन की दो डोज दी जाएंगी।
वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के अनुसार, कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के लिए दिल्ली स्थित एम्स, पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सहित देश के अलग-अलग राज्यों में कई सेंटर बनाए गए हैं।
आपको बता दें कि भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर कोवैक्सीन को तैयार किया है। देश में कोरोना से लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक भारत में वैक्सीन के 17,72,14,256 डोज दिए जा चुके हैं।