NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
27 जून को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी ने किया स्थगित, जानिए अब किस दिन होगी

देश में कोरोना की दूसरी लहर से उमड़े संकट को देखते हुए कई सारी परीक्षाएँ स्थगित हो रही है। इसी कड़ी में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसका खुलासा यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर किया है। इसके अनुसार 27 जून को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को टाल दिया गया है। अब यह परीक्षा 10 अक्तूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।

बता दें कि आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है कि संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण बदलते नाज़ुक हालातों को देखते हुए 27 जून 2021 को आयोजित होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 10 अक्तूबर 2021 को आयोजित होगी।

मालूम हो कि बीते पिछले वर्ष भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 31 मई को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 आयोजित की जानी थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। अंतत: यूपीएससी ने 4 अक्तूबर को पूरे देश में परीक्षा का आयोजन किया था।