NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कई राज्यों में तेजी से फैल रहा ब्लैक फंगस, जानिए क्या है इसका लक्षण

देश कोरोना की दूसरी लहर जूझ रहा है। ऐसे में कई मुश्किलों का सामना कर रहा है। इस दौरान भारत के सामने कोरोना संक्रमण के बाद एक नई आफत आन पड़ी है। वह है ब्लैक फंगस, जिसका प्रकोप कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है। वहीं महाराष्ट्र के ठाणे में इस संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। ब्लैक फंगस बीमारी की चपेट में आने वाले खासकर कोरोना से उबरे वो मरीज हैं जिन्हें डायबिटीज की शिकायत है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) के लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, आंखों में दर्द, नाक बंद होना साइनस और देखने की क्षमता पर थोड़ा-थोड़ा असर डालता है।

भारतीय चिकित्सा विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक ब्लैक फंगस एक दुर्लभ तरह का इंफेक्शन है। यह इंफेक्शन शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। इस फंगस के कारण मस्तिष्क, फेफड़े और त्वचा पर भी असर देखने को मिलता है। इसके कारण कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी भी गल जाती है। अगर समय रहते इलाज न मिले तो मरीज की मौत भी हो सकती है।