NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
योगी बोले , AMU में नहीं होने देंगे ऑक्सीजन की कमी

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए अब केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी योगी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में किसी भी तरीके से ऑक्सीज़न की कमी नहीं होगी। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों और शिक्षकों के मरने पर शोक जताया। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि परिसर में टीकाकरण अभियान तेज होगा और इससे स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि एएमयू अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बुधवार को शुरू हो गयी है और इसमें किसी तरह कमी नही होने दी जायेगी।

कोविड संक्रमण मामले में कमी

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच में कोरोना के मामले में लगातार कमी देखी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ मंडल में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि पिछले सप्ताह उससे पहले के सप्ताह की तुलना में कोविड सक्रिय संक्रमण मामलो में कमी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते सप्ताह में ऐसे मामले जिसमे मरीज़ उपचाररत हैं, उनमें कमी आई है। उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ दिनो में पूरे राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में कमी पायी गयी है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये आवश्यक कदम उठाये गये हैं।

तीसरे लहर की तैयारियां शुरू

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश अब कोरोना के तीसरे लहर की तैयारी में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी इसलिये आयी क्योंकि पिछले महीने ऑक्सीजन की मांग अचानक 300 मीट्रिक टन से बढ़ एक हजार मीट्रिक टन प्रतिदिन हो गयी।