NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमेरिका ने किया बड़ा दावा,  वैक्सीन ले चुके लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग…

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना कुछ देशों में विस्फोट कर गया है। फ़िलहाल भारत में कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा रहा है। तो दूसरी तरफ़ अमेरिका में वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस बीच दुनिया भर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 16 करोड़ 17 लाख 23 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम कई देशों में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा हैं। वहीं, अमेरिका से एक राहत भरी खबर निकल कर सामने आ रही है, यहां डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंसन सेंटर का कहना है कि पूरी तरह कोरोना की खुराक पा चुके लोग सुरक्षित हैं।

दुनिया में कोरोना संक्रमण से बूरी तरह प्रभावित अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके व्यक्ति बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना अपने तौर तरीके से दिनचर्या शुरू कर सकते हैं। ग़ौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पहनना और सार्वजनिक स्थलों पर 6 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

मालूम हो कि अमेरिका विश्व में कोरोना संक्रमित देशों की सूची में पहले पायदान पर है। यहां अभी तक 3 करोड़ 36 लाख 15 हजार से ज्यादा कोरोना के मामलें सामने आए हैं। जिसमें से अभी तक कुल 5 लाख 98 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं वर्तमान में 63 लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं। अमेरिका में अभी तक 2 करोड़ 66 लाख से ज्यादा संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं।