एएमयू के शिक्षकों और कर्मचारियों की कोरोना से मौत के बाद विश्वविद्यालय में योगी का दौरा, टीकाकरण तेज करने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब खबर फैली कि एएमयू के शिक्षक और कर्मचारियों समेत लगभग 15 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बीच एएमयू का दौरा किया। उन्होंने एएमयू के शिक्षकों और कर्मचारियों के निधन पर दुख जताते हुए परिसर में टीकाकरण अभियान तेज करने की बात कही ताकि कैंपस में कोरोना पर काबू पाया जा सके। वहां पहुंचकर योगी ने कोविड व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। योगी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने देने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ मंडल में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा कि पिछले सप्ताह उससे पहले के सप्ताह की तुलना में कोविड सक्रिय संक्रमण मामलों में कमी हुई है। उन्होंने पिछले कुछ दिनो में पूरे राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में कमी पाए जाने का दावा किया। और पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये आवश्यक कदम उठाए गए हैं, ऐसा योगी आदित्यनाथ ने कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती दिनों में प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत होने का कारण अचानक 300 मीट्रिक टन से बढ़ एक हजार मीट्रिक टन प्रतिदिन हो जाना था। लेकिन अबकी बार तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अभी से तैयारियां आरंभ कर दी है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ जिले के अधिकारियों और एएमयू के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में ये सभी बातें बताई।
गौरतलब है कि कोरोना या उससे मिलते जुलते लक्षणों वाली बीमारियों से पिछले तीन हफ्तों में एएमयू के कई अवकाश प्राप्त शिक्षकों, मौजूदा शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों की मौत हो गयी थी।