इजरायल के सबसे घातक एयर डिफेंस सिस्टम की क्या है खास बातें
इजरायल और फलस्तीन के बीच में के बीच फिलहाल तनाव बरकरार है। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने संवाददाताओं को एक संदेश में कहा कि सोमवार को तनाव शुरू होने के बाद से 103 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि 487 घायल हुए हैं। आपको बता दे कि सोमवार को गाजा में हमास के आतंकियों ने इजरायल के ऊपर में 1600 से अधिक रॉकेट दागे। जबकि इजरायली सेना का कहना है कि उसने अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम से ढेर सारे रॉकेटों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया।
आइए बात करते इजरायल के उस एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में जो इतना सक्षम है कि वो ऐसे हवाई हमले को झेल लेता है।
90 फीसद कारगर
इजरायल के इस एयर डिफेंस सिस्टम को ‘आयरन डोम’ कहा जा रहा है। इजरायली सेना का दावा है कि उसका ‘आयरन डोम’ सिस्टम दुश्मन की 90 फीसद मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर देता है। यह एयर डिफेंस सिस्टम दुश्मन के ड्रोन को भी नेस्तनाबूंद कर देता है।
इजरायली कंपनी राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री ने इस एयर डिफेंस सिस्टम को बनाया है। ‘आयरन डोम’ एयर डिफेंस सिस्टम का दुनिया लोहा मानती है। यह दुनिया की बेहतरीन रक्षा प्रणालियों में शुमार है। यह दिन-रात समेत किसी भी मौसम में मार करने में सक्षम है।
इस एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम के निर्माण में इजराइल ने मित्र देश अमेरिका की भी मदद ली और तेजी से काम करते हुए इसे विकसित कर लिया। बता दे कि इजरायल ने आज से 10 साल पहले यानी 2011 में इसे अपने सेना में शामिल किया था।