कोरोना के कहर अभी जारी, चक्रवात से निपटने की भी हो रही तैयारी
महाराष्ट्र में अभी कोरोना की मार कम भी नहीं हुई है कि अब एक प्रकृति आपदा की संभावना ने महाराष्ट्र की मुसीबत बढ़ा दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में तौकते चक्रवात आने की चेतावनी जारी कर दी। मौसम विभाग के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को चक्रवात को लेकर बड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 17 मई को ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल सकता है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से मीटिंग कर आदेश जारी किया है.
वहीं महाराष्ट्र सीएमओ की ओर से किए गए एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से मीटिंग कर विशेष रूप से तटीय क्षेत्रों के पास, तौकते चक्रवात के मद्देनजर सतर्क और अच्छी तरह से तैयार रहने का आदेश दिया है।
In a prep meeting regarding Cyclone Tauktae, CM Uddhav Balasaheb Thackeray instructed the District Administration, Divisional Commissioners & District Collectors to be vigilant & well equipped in coastal areas, especially of Palghar, Raigad, Ratnagiri & Sindhudurg.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 14, 2021
सीएमओ की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई कि सीएम उद्धव ठाकरे ने जिला प्रशासन, संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को विशेष रूप से पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के तटीय क्षेत्रों में सतर्क और चक्रवात को लेकर तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रवात तौकते का कोच्चि के पास शनिवार सुबह तक एक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई जा रही है। जिसके मद्देनजर शुक्रवार को भारतीय नौसेना को सूचित किया गया। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता के एक ट्वीट में शुक्रवार की शाम को कोच्चि से 240 एनएम उत्तर-पश्चिम का दबाव 15 तारीख की सुबह तक चक्रवाती तूफान तौकते में बदलने की संभावना व्यक्त की।
उधर, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) चक्रवात-तौकते से निपटने के लिए पहले से ही अलर्ट पर है। चक्रवात तौकता का असर सबसे ज्यादा केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के तटों पर देखने को मिल सकता है। इसकी आशंका जताई जा रही है।