NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गंगा नदी में बह रहे शवों को लेकर लालू यादव ने कसा तंज, कहा- बिहार और यूपी के बेटों…

देश कोरोना की दूसरी लहर की चुनौतियों का सामना कर रहा है। तो वहीं इसके वजह से सियासी बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। आए दिन विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुईं है। इस दौरान बक्सर जिले में गंगा नदी में लाशें मिलने के बाद सियासत तेज हो गई है।

इसी बीच आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लाशों के बहाने यूपी और बिहार के नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने यूपी बिहार के बेटों से जीवनदायिनी गंगा को बचाने की अपील की है। दूसरी तरफ उनके छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कोरोना टेस्ट की घटती संख्या को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है।

आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘गंगा मैया की गोद में लाशों का अंबार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक है। किसकी लापरवाही से यह सब हो रहा है? यूपी-बिहार के बेटों अपनी जीवनदायिनी गंगा मां को बचाओ।’ इससे एक दिन पहले लालू ने बिहार सरकार की तुलना कोरोना से की थी।

तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘डब्ल्यूएचओ व आईसीएमआर मानक के मुताबिक आरटी-पीसीआर टेस्ट कोरोना जांच का गोल्ड स्टैंडर्ड है और उसे कुल जांच का 70% होना चाहिए। लेकिन बिहार में डबल इंजन की सरकार ठीक इसके उलट केवल 25-30% आरटी-पीसीआर जांच कर रही है। इससे भी हैरत करने वाली तथ्य ये है कि पिछले माह की तुलना में 41% कटौती की है जबकि पॉजिटिव रेट 20% है।’