श्रीनगर में फिलिस्तीन के समर्थन में 18 साल के इस आर्टिस्ट ने बनाया ऐसा वॉल पेंटिंग, पुलिस ने कर लिया गिरफ़्तार
इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर कश्मीर घाटी में इजरायल के विरोध प्रदर्शनों पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।इस दौरान पुलिस ने श्रीनगर के पादशाही बाग इलाके से 18 साल के एक युवक को इसलिए गिरफ्तार किया है कि उसने फिलिस्तीन के समर्थन में एक वॉल पेंटिंग बनाई थी। पुलिस ने लोगों को हर हाल में विरोध प्रदर्शनों से दूर रहने की चेतवानी जारी की है।
प्रदर्शन के दौरान मुदासिर गुल नाम के एक आर्टिस्ट ने एक फिलिस्तीनी महिला के साथ एक वॉल म्यूरल बनाया। लेकिन अब पुलिस ने मुदासिर को PSA (Public Safety Act) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
J&K Police is keeping a very close watch on elements who are attempting to leverage the unfortunate situation in Palestine to disturb public peace and order in the Kashmir valley. We are a professional force and are sensitive to public anguish.
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 15, 2021
But J&K police has a legal responsibility to ensure law and order as well. It, however, wouldn’t allow cynical encashment of the public anger to trigger violence, lawlessness and disorder on Kashmir streets. Expressing opinion is a freedom but engineering and inciting violence on
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 15, 2021
streets is unlawful. All irresponsible social media comments that results in actual violence and breaking of law including Covid protocol will attract legal action. IGP Kashmir urges cooperation of all citizens.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 15, 2021
जम्मू कश्मीर पुलिस ने चेतवानी जारी की है कि कोरोना को लेकर बनाए गए क़ानून व्यवस्था को देखते हुए किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शनों पर सख्ती से निपटा जाएगा। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने ट्वीट कर चेतवानी जारी की।
मालूम हो कि फिलिस्तीनी समस्या का कश्मीर की राजनीती से हमेशा से गहरा रिश्ता रहा है और वहां होने वाली किसी भी राजनितिक उथल-पुथल का असर कश्मीर घाटी में भी देखने को मिलता है। इजरायल द्वारा हाल ही में किए गए हमलों के चलते बड़ी संख्या में लोग मारे गए जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने इजरायल को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी देश ठहराया।