NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
श्रीनगर में फिलिस्तीन के समर्थन में 18 साल के इस आर्टिस्ट ने बनाया ऐसा वॉल पेंटिंग, पुलिस ने कर लिया गिरफ़्तार

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर कश्मीर घाटी में इजरायल के विरोध प्रदर्शनों पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।इस दौरान पुलिस ने श्रीनगर के पादशाही बाग इलाके से 18 साल के एक युवक को इसलिए गिरफ्तार किया है कि उसने फिलिस्तीन के समर्थन में एक वॉल पेंटिंग बनाई थी। पुलिस ने लोगों को हर हाल में विरोध प्रदर्शनों से दूर रहने की चेतवानी जारी की है।

प्रदर्शन के दौरान मुदासिर गुल नाम के एक आर्टिस्ट ने एक फिलिस्तीनी महिला के साथ एक वॉल म्यूरल बनाया। लेकिन अब पुलिस ने मुदासिर को PSA (Public Safety Act) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने चेतवानी जारी की है कि कोरोना को लेकर बनाए गए क़ानून व्यवस्था को देखते हुए किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शनों पर सख्ती से निपटा जाएगा। कश्मीर जोन के आईजी  विजय कुमार ने ट्वीट कर चेतवानी जारी की।

मालूम हो कि फिलिस्तीनी समस्या का कश्मीर की राजनीती से हमेशा से गहरा रिश्ता रहा है और वहां होने वाली किसी भी राजनितिक उथल-पुथल का असर कश्मीर घाटी में भी देखने को मिलता है। इजरायल द्वारा हाल ही में किए गए हमलों के चलते बड़ी संख्या में लोग मारे गए जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने इजरायल को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी देश ठहराया।