सरकारी आँकड़ों के अनुसार कोरोना से इन पाँच राज्यों में हुई सबसे अधिक मौतें

देश कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में है। ऐसे में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वेंटिलेटर बेड से लेकर ऑक्सिजन की कमी से लोगों की साँसें उखड़ रही है। यह संवेदनाओं से भरी खबरें हमें काफी विचलित करती है। तो दूसरी तरफ़ नदियों में बहती लाशें हमें सोचने पर मजबूर कर दे रही है।

अगर बात करें तो सरकारी आँकड़ों के अनुसार देश भर में अब तक कोरोना एक साल में कुल 2,66,207 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महाराष्ट्र में 79,552, कर्नाटक में 21,085, दिल्ली में 20,907, तमिलनाडु में 17,056, उत्तर प्रदेश में 16,957, पश्चिम बंगाल में 12,993, पंजाब में 11,477 और छत्तीसगढ़ में 11,461 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन संक्रमित लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से अधिक लोग अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।