NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी, रिकवरी रेट भी बढ़ी

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है. पिछले 24 घण्टे की अगर बात करें तो देश भर में संक्रमण के नए मामले कोरोना के 3 लाख 11 हजार मामले सामने आए हैं. वहीं चार हजार से अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई है.गौरतलब है कि पिछले कई दिनों में संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी. शनिवार को नए मामलों में कमी देखने को मिली है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में संक्रमण के तीन लाख 11 हजार 170 नए मामले सामने आए हैं और चार हजार 77 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के ताजा आंकड़े की माने तो  देश में कोरोना के अब तक कुल 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार 77 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, इसमें से 2 करोड़ सात लाख 95 हजार 335 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं.भारत में कोरोना के सक्रिय मामले कम हो रहे हैं.फिलहाल देश में कोरोना के 36 लाख 18 हजार 458 सक्रिय मामले हैं. देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 70 हजार 284 है.

महाराष्ट्र और दिल्ली में मामले घटे पर मौत बढ गई-

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले में कमी आई है. लेकिन अगर मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो इन दोनों शहरों में मौत के आंकड़े बढे हैं.राज्य में अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. केरल में एक हफ्ते के लाकडाउन के बाद भी 32 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं और 96 लोगों की जान गई है.कर्नाटक (41,664 मामले), तमिलनाडु (33,658 मामले) और आंध्र प्रदेश (22,517 केस) में भी लाकडाउन और सख्त पाबंदियों का असर नजर नहीं आ रहा.